स्वच्छता ही विकास के द्वार खोलता है : आर के विश्वकर्मा _केंद्रीय विद्यालय आमला के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता प्रेरणा की रैली निकाली
आमला _ देश हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे हि हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये। हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यकता हे हमारे आस-पास कि सफाई तो एक जिम्मेदार नागरिक बनें और स्वच्छता को अपनाएं । स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं, उक्त आशय के विचार आर के विश्वकर्मा प्राचार्य केंद्रीय विधालय आमला ने स्वच्छता प्रेरणा रैली में व्यक्त किये ।
आज केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन आमला के बच्चों द्वारा स्वच्छता प्रेरणा रैली निकाली गई तथा सभी ने सड़क के दोनों ओर सफाई कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद आमला, श्रीकांत मिश्रा, शैलेश पाटिल, रोहित हारोडे पार्षद, सुभाष घिडोडे सरपंच ससाबड़, प्रमोद हारोडे समाजसेवी, मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप कोकाटे, विमल बचले आदि उपस्थित रहे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के विश्वकर्मा प्राचार्य ने की ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नितिन गाडरे नपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय आमला का यह कार्य स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रेरणादायी कार्य है लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना ही चाहिए ।
स्कूल प्रांगण से स्वच्छता प्रेरणा रैली की शुरुवात हुई और एयर फोर्स गेट से होते हुए बोड़खी नाका हसलपुर होते हुए ग्राम ससाबड़ पहुंची।यहां पर ग्राम पंचायत ससाबड़ और विवेकानन्द गुरुकुलम ने रैली का स्वागत किया और यहाँ पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
इसके पूर्व हारोडे पेट्रोल पंप पर छात्र छात्राओं को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया, कार्यक्रम में नगरपालिका का स्वच्छता रथ भी साथ चल रहा था जिसमे लोगो को स्वच्छता का संदेश देते हुए गीत बज रहा था सभी ने अपने आसपास साफ सफाई भी की ।
कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता संदेश के शानदार गीत प्रस्तुत किये तथा बच्चों ने भाषण भी दिया, बच्चों के हाथ मे स्वच्छता संदेश की तख्ती भी थी तथा सभी रुक रुक कर नगर और ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की सीख भी दे रहे थे तथा स्वच्छता के नारे भी लगा रहे थे ।
कार्यक्रम को मनोज विश्वकर्मा एवं अरविंद माथनकर, प्रमोद हारोडे, विनोद बनखेड़े द्वारा भी सम्बोधित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रदीप कोकाटे, घनिराम गडेकर, दिलीप चौकीकर, नितेश साहू सहित विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत मिश्रा, शैलेश पाटिल सरोज शुक्ला, राहुल पराशर, हेमंत वर्मा, रूबी झा, रूपेश पाल, रूपेश चौधरी, तब्बसुम खान, सुनील श्रीवास्तव, रोशन पटवारी, सुनील कापसे आदि उपस्थित थे, साथ ही बड़ी संख्या में नगर वासी और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका आमला, ग्राम पंचायत ससाबड़, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नगर विकास प्रस्फुटन समिति, अभिनव समाज सेवा समिति, तरुण शक्ति समिति का भी विशेष सहयोग रहा सभी ने केंद्रीय विद्यालय आमला के स्वच्छता कार्यो की प्रशंसा की ।