
स्वर्गीय मारुति राव जोशी स्मृति सेवा न्यास के तत्वाधान में शासकीय अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
पिपरिया- नगर में स्वर्गीय मारुति राव जोशी स्मृति सेवा न्यास के तत्वाधान में पिपरिया के शासकीय सामुदायिक अस्पताल में मंगलवार के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी के साथ 32 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
इस रक्त दान शिविर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ,एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी , न्यास के जिला कार्यवाह जीवन दुबे, डॉ कृष्णगोपाल हुरकट, बीएमओ ए के अग्रवाल,एसडीओपी शिवेंन्दु जोशी, सीएम विनोद प्रजापति भगवानदास अग्रवाल, दिनेश रघुवंशी, चेन सिंह पटेल के साथ ही न्यास जिला संघ के अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे ।