
कोरोना को हरा कर चिरायु से रवाना हुए युवा व्यवसाई , कहा कोरोना से पैनिक होने की जरूरत नही
पिपरिया। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर आई है। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव निकले युवा रेडीमेड व्यवसाई अभिषेक गुप्ता चिरायु अस्पताल भोपाल में नियमित उपचार के बाद पूर्ण स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हो गए है।अस्पताल परिसर से ही अभिषेक ने वीडियो जारी कर सन्देश दिया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से पैनिक नहीं होने की बात कही। इस बीमारी से लड़ने के लिए उसके बेसिक बताएं और सतर्कता और सजगता बरतने के लिए लोगों को प्रेरित किया। वही संक्रमित मरीजों की संदेश के माध्यम से हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा संक्रमण लाइलाज नहीं है वर्तमान हालात में संक्रमण के बीच ही हमें जीना है और उसके लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल पर हमें अमल करना होगा। हम निश्चित रूप से इस महामारी से जीतेंगे। अभिषेक को नगर वासियों ने स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी। नगर में बढ़ते संक्रमण के बीच सभी के लिए यह राहत की खबर है ।संक्रमण है तो उसका उपचार भी है बस जरूरत संयम सतर्कता और सजगता रखने की है। अफवाहों पर कतई ध्यान न दे।