
गौ रक्षा हत्याकांड में शामिल 4 आरोपी और गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभी भी फरार
पिपरिया। रवि विश्वकर्मा हत्या कांड में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ लगातार की जा रही है पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला पुलिसअधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठीत टीमें पिपरिया SDOP के दिशानिर्देश से चारो थाना प्रभारी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत है । एवं विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही कर रहे है । इसी तरम्यतय में आज सूचना के आधार पर नामजद 10-10 हजार के इनामी आरोपी पप्पू बाथरे को बुधनी से एवं तीन आरोपी उम्मी कोरी,अजीत पटेल, राजेश पटेल को बनखेड़ी रोड के खिडिया सेमरी से दबिश देकर पकड़ा गया
ज्ञातत्व हो कि हत्याकांड के पश्चात हरकत में आई पुलिस ने इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुन्ना पटेल अभी भी फरार है