
कोरोना संक्रमित मरीजो की एडवांस्ड कान्टेक्ट ट्रेसिंग करें – कमिश्नर कंटेनमेंट जोन में सघन रूप से सर्वे करें – कलेक्टर
होशंगाबाद ( जनसंपर्क)-नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर धनंजय सिंह ने अनुविभाग इटारसी में एसडीएम कार्यालय में अधिकारियो के साथ बैठक ली।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आदित्य सिंह, एसडीएम इटारसी सतीश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी एवं तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया उपस्थित रहें।
कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने इटारसी नगर में पाए गए कोरोना संक्रमित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि नए कोरोना संक्रमित मरीजो की एडवान्स कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन करें एवं कोरोना संक्रमित मरीजो की लोकेशन ट्रेस की जाए। उन्होने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सर्वे के दौरान यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु पीपीई किट एन-95 मास्क एवं अन्य आवश्यक सावधानी रखें। उन्होने कहा कि कंटेनमेंट जोन सहित समूचे क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा हायपोक्लोराइट सोल्यूशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित किया जाए एवं सफाई कर्मी द्वारा सेनेटाईजेशन कार्य के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधानी रखें। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु पर्याप्त पीपीई किट मास्क एवं अन्य आवश्यक उपकरण व सामग्री की समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बायो मेडीकल वेस्ट का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में सघन रूप से कोरोना संबंधी सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में क्वारेंटाइन हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के नियमानुसार सर्वे कार्य के दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा आवश्यक सावधानी रखें यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नए कोरोना संक्रमित मरीजो की एडवांस्ड कांटेक्ट ट्रेसिंग कर क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया कि लॉकडाउन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कंटेनमेंट जोन मे प्रभावी निगरानी रखे एवं आमजनो को आवश्यक वस्तुओ / सामग्री की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कोरोनावायरस से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली आयुष औषधियो का वितरण सुनिश्चित कराएं।