
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को दिया देनवा दर्शन की पहाड़ी से धक्का पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
पिपरिया (पचमढी)-5 सप्ताह पहले दिनांक 9/3/2020 को माया बाई पति उत्तम श्रीवास निवासी मोहगाव नाका मोहल्ला पचमढी द्वारा पचमढी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पति दिनांक 8/3/2020को घर से काम पर गया फिर वापिस नहीं आया है इस सूचना के आधार पर थाना पचमढी में गुम इंसान क्रमांक 03/20 कायम कर मामले को जाँच में लिया ।
पचमढी पुलिस की इस गुम इंसान के मामले में उसके परिजनो तथा साक्ष्यों से सघन जाँच पड़ताल में पाया कि गुम इंसान उत्तम की पत्नी माया का उसी एरिया के कमलेश कतिया से अवैध संबंधो का पता चला साथ ही जानकारी मिली कि गुम होने से पहले उसको कमलेश एवं नीलेश पटेल के साथ देखा गया था ।
पचमढी पुलिस का इन दोनो पर शक होने पर इनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल प्राप्त कर एवं विश्लेषण किए जाने के बाद पाया कि- कमलेश कतिया तथा नीलेश पटेल निवासी चावल पानी से बार-बार बात करना पाया गया।
गुम इंसान की पत्नी माया बाई कमलेश कतिया तथा नीलेश पटेल को संदेह के घेरे में लेते हुए पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की जिसके अनुसार गुम इंसान उत्तम लाल की पत्नी माया बाई कमलेश तथा नीलेश ने बताया कि कमलेश एवं उत्तम की पत्नी माया बाई का काफी समय से प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली साथ ही यह भी पता चला कि लगभग 8 माह पूर्व कमलेश ने माया के प्रेम में अंधा होकर उससे बात करने के लिए माया बाई को एक मोबाइल एवं अपनी सिम प्रदान की।
इस मोबाइल पर सिर्फ माया और कमलेश की बातें होती थी सघन पूछताछ के एक माह बाद माया से कमलेश के द्वारा गिफ्ट किया हुआ मोबाइल जप्त किया।
इन दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं के प्यार में उसका पति बाधक बन रहा था जिस कारण यह मिल नहीं पा रहे थे आखरी में उत्तम की पत्नी माया उसका प्रेमी कमलेश एवं कमलेश का दोस्त नीलेश ने उत्तम श्रीवास की हत्या की साजिश रच डाली।
दिनांक 8/3/ 2020 सुबह के समय उत्तम को शराब पिला तकरीबन 10 बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल पर विठाल योजना अनुसार उत्तम को शराब पिलाने के बहाने देनवा दर्शन रोड के किनारे वाली पहाड़ी के पास ले गए कमलेश के दोस्त नीलेश ने उत्तम को बातों में लगाया तभी कमलेश ने उसे पहाड़ी से धकेल गहरी खाई में गिरा दिया।
दिनांक 12/4/2020 को पचमढ़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।
इन आरोपियों के बताए अनुसार उत्तम के शव को खाई से एक माह बाद बरामद कर आरोपी कमलेश कतिया निवासी जमनिया पठार छिंदवाड़ा, नीलेश पटेल निवासी चावल पानी छिंदवाड़ा एवं मृतक की पत्नी माया बाई निवासी पचमढ़ी को धारा 302,201,120बी,34 के अंतर्गत गिरफ्तार कर पिपरिया मंगलवारा पुलिस थाना पिपरिया लाया गया जहाँ पर थाना परिसर में एसडीओपी शिवेन्दु जोशी एवं पचमढ़ी पुलिस उप निरीक्षक महेश टांडेकर ने इस मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया गौरतलब है कि इस पत्रकार वार्ता में सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ख्याल रखा गया।
अंधे कत्ल को सुलझाने एवं पर्दाफाश करने में पचमढ़ी पुलिस थाने के उप निरीक्षक महेश टांडेकर एवं टीम आरक्षक शशिकांत कौरव, अतुल शर्मा ,शुभम राजपूत ,अजय चौधरी, देवेंद्र विश्वकर्मा, रोहित यदुवंशी ,राहुल इंदुरकर ,नीलेश निवारे ,संजय कुशवाहा तथा साइबर सेल के प्रभारी परकले एवं संदीप का सराहनीय योगदान रहा