
बैतूल के भैसदेही तहसील के ग्राम धामन गांव में नही किया जा रहा था लॉक डाउन का पालन पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम पहुँची सभी दुकान छोड़ भागे
रिपोर्टर प्रमोद सोनी
एक ओर जहां कोरोनावायरस से देश बेहाल है वही लागडाऊन के चलते हुए भी तहसील भैंसदेही मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम धामनगांव मार्केट में आज व्यापारियों और ग्राहकों की भारी भीड़ देखते हुए आज पुलिस ने कार्रवाई कर उनकी गाड़ियों को जप्त कर दिया गया l
आज सुबह धामनगांव मार्केट में व्यापारियों की भारी भीड़ देखते हुए तहसीलदार महोदय एवं पुलिस द्वारा बाजार को बंद करवाया गया इसी अफरातफरी में कुछ लोगों द्वारा भागम भाग की स्थिति देखी गई और व्यापारी को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए पुलिस और के द्वारा बाजार बंद करवाया गया जिसमें व्यापारियों की गाड़ियां और दुकानें जप्त की गई जिसमें उनकी गाड़ियां ट्रैक्टर में भर कर थाने पहुंचा दी गई है l