
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमला द्वारा पुलवामा में शहीद हुये जवानों को दी श्रदांजलि
आमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमला द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय में 14 फरवरी 2019 पुलवामा अटैक में शहीद जवानों की शहदत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की कॉलेज के छात्र छात्रों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया और हमारे वीर जवानों की शहादत को याद किया इसी बीच मुख्य रूप से जिला छात्रवास प्रमुख सोनाली जी नागले, नगर मंत्री कुणाल जैसवाल,नगर अध्यक्ष खेमू बिहार, सौरभ मोर्ले, शिवम् कौशल,शिवा पाटिल, लोकेश , तरुण बेले, शिवम् कौशल, मुस्कान खान, महिमा पांडे, दीपिका, दीपा पाल, पूनम, शबनम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे