
सीएम राइज आरएनए उत्तकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में गुरू पूर्णिमा का पर्व भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुसार मनाया गया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय सीएम राइज आरएनए उत्तकृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में गुरू पूर्णिमा का पर्व भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुसार मनाया गया जिसमें प्रार्थना सभा में मां सरस्वती एवं महान गुरु महर्षि वेदव्यास की पूजा अर्चना के बाद गुरु पूर्णिमा के महत्व पर व्याख्यान दिए हैं, जिसमें छात्र प्रियांश के अलावा प्राचार्य संजीव दुबे, उप प्राचार्य अल्पना श्रीवास्तव, उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमति मेघा वर्मा एवं राजेश शर्मा द्वारा भारत में गुरुओं की महत्ता पर अपने उदबोधन दिए ।विद्यार्थियों में भी इस विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
आमन्त्रित अतिथि महंत पवन जी पांडे, वरिष्ठ गुरु एम के शर्मा, जीवन लाल भार्गव, एस एन साहू, एम एल पटैल, श्रीमति रामेश्वरी मिश्रा एवं श्रीमति अनीता शर्मा का पद प्रछालन प्राचार्य संजीव दुबे, उप प्राचार्य अल्पना श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक मनीष जैन, राजकिशोर पटेल छात्र आशीष प्रजापति द्वारा किया गया साथ ही शाल श्रीफल से स्वागत किया। श्रीमति अर्चना कहार, मंजुलता सोनिया, यामिनी पटेल, ज्योति बुधौलिया, श्रीराम गुप्ता, सचिन पूर्विया ओर विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद लिया ।
महंत पवन पांडे ने अपने उदबोधन में सर्वप्रथम इस तरह से भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से स्वागत से अभिभूत होकर प्राचार्य दुबे का धन्यवाद किया एवं अपने स्कूल के पुराने दिनों को याद करते हुए गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाया ।
सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में इस परंपरा के निर्वाहन पर सभी को बहुत आशीर्वाद दिया । विधालय के विद्यार्थियों द्वारा भी स्कूल के सभी शिक्षक का तिलक लगाकर कर एवं पेन देकर स्वागत किया । प्राचार्य संजीव दुबे द्वारा स्वागत भाषण के साथ ही मनीष जैन ने आभार व्यक्त किया ।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी अतिथियों को एक पौधा भी दिया गया एवं विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम का संचालन पी एन दुबे द्वारा किया गया ।