
पचमढ़ी रोड पर मिली अज्ञात बुजुर्ग की लाश, स्टेशन रोड थाने का मामला, नगर पालिका कर्मचारियों ने मेमो नहीं होने पर शव को नहीं लगाया हाथ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – आज सुबह पचमढ़ी रोड पर सिंधी कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, रहवासियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई ।
स्टेशन रोड में पदस्थ उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज ने बताया कि अज्ञात बुजुर्ग जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है वह राम किराना पचमढ़ी रोड पर दुकान के बाजू में पड़ा हुआ है मिला है, जाकर देखा तो उक्त बुजुर्ग मृत अवस्था में था जिसे शासकीय अस्पताल पहुंचा कर पीएम करवाया गया है, वही अमित भारद्वाज ने ये भी बताया कि नगर पालिका को सूचित किया गया था कर्मचारी भी आए लेकिन उनके द्वारा लिखित में मेमो देना का बोला गया, हमारे द्वारा उनसे कहा गया कि लिखित में बाद में दे देगे अभी शव को अस्पताल पहुंचा दो थाने में समय लगेगा रोड पर शव है कई लोग निकल रहे हैं, अस्पताल पहुंचने के बाद लिखित में मेमो दे देगे, फिर हमारे द्वारा ही शव को प्राइवेट वाहन से शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, वही मृतक के पास से 3 मोबाइल के नंबर मिले है लेकिन वह नंबर भी अंजान लोगों के थे मर्ग को जांच में लेकर कार्यवाही की जा रही है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक कुपोषित था और उसके फेफड़े में खराबी थी इसलिए उसकी मौत हुई ।
A
वही सवाल उठता है पुलिस के द्वारा नगर पालिका के कर्मचारी से बोलने के बाद भी उन्होंने शव को हाथ तक नहीं लगाया और लिखित में मेमो देने का बोलकर चले गए, वही पुलिस द्वारा मृतक के शव को प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचा कर पीएम कराया गया, नगर पालिका में पदस्थ सौरभ श्रीवास्तव से बात कि तो उन्होंने बताया गया कि पुलिस के द्वारा लिखित में मेमो मिलने के बाद ही शव को उठाया जाता है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते ।