रेल की व्यवस्था के लिए रेल मंत्री के नाम एस एम को सौपा ज्ञापन

 

पिपरिया l नागरिक संघर्ष मोर्चा ने रेल की व्यवस्था ,रेल यात्रा आदि मुद्दों को लेकर आज रेल मंत्री को एक चिट्ठी लिखी है l पत्र में विभिन्न राजनैतिक व्यवसायिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के हस्ताक्षर है l रेल मंत्री को सम्बोधित यह पत्र आज स्टेशन प्रबंधक को सौपा गया l

नागरिकों द्वारा रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि
कोरोना लॉकडाउन में रेल ही नहीं सभी परिवहन सेवा व व्यवसायिक गतिविधियाँ ठप्प थी l लॉक डाउन शिथिल होते ही सभी सेवाएं और व्यवसाय धीरे धीरे अपनी पूर्व की स्थिति में आ गए है l इसके बावजूद रेल सेवा अभी तक पूर्व की स्थिति में नहीं आ पाई है l भारत के साधरण ,गरीब व मध्यवर्गीय व्यक्ति के लिए रेल आवागमन का सबसे सुगम और सस्ता साधन है l रेल सेवाओं और सुविधाओं के बाधित रहने से यह वर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहा है l उच्च आय वाले अपने निजी वाहन या हवाई जहाज का उपयोग कर रहे है लेकिन निम्न आय वालों के लिए यह सम्भव नहीं है l पत्र के माध्यम से की गई मांगे इस प्रकार है —

* इटारसी जबलपुर रेल खण्ड से पूर्व में गुजरने वाली ट्रेनों को यथावत एवं यथा समय चलाया जाए l
* ट्रेन के नम्बर यथावत किये जायें l
ताकि किसी तरह का संशय ना रहे l
* ट्रेन में यात्रा के लिए आरक्षण की अनिवार्यता समाप्त की जाए l कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को घण्टो आरक्षण की लाइन में खड़ा रहना होता है l
* हर ट्रेन को कोरोना स्पेशल कहने के बजाय उन्हें उनके पूर्व नाम के साथ पूर्व रुट पर ही चलाया जाए l
* इटारसी – प्रयागराज के बीच चली पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज पैसेंजर के सभी स्टॉप है l जैसे गुर्रा गुरमखेड़ी शोभापुर आदि l लेकिन इन स्टेशनों पर आरक्षित टिकिट उपलब्ध ना होने के कारण यात्रा नहीं कर पाते l अतः यह ट्रेन पूर्णत अनारक्षित की जावे l

* कोरोना काल में सीनियर सिटीजन ,विकलांग और महिलाओं को मिलने वाली रियायत और सुविधा कोरोना काल मे स्थिगित कर दी गई थी उसे पुनः शुरू की जाए l क्योंकि कोरोना से इन रियायतों का कोई सम्बन्ध नहीं है l

* मासिक पास बन्द होने से छात्र कर्मचारी ,व्यापारी परेशान है अतः मासिक पास को पुनः शुरू किया जाए l

भाजपा कांग्रेस समाजवादी जनपरिषद नगर व्यापारी संघ ,वैश्य महासभा हिन्दू उत्सव समिति सहित अनेको संगठनों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर से युक्त इस पत्र में हिन्दकुमार मालपानी ,श्रीगोपाल गांगूडा भगवानदास अग्रवाल ,अशोक तोषनीवाल , मुकुंद काबरा , महेश दूदानी ,हरीश राठी ,राकेश मालपानी ,धर्मेंद्र बलदुआ ,महेश गोदानी राजकुमार गोदानी हरिशंकर शर्मा सुरेश रघुवंशी ,रितेश जैन कमलेश सोनी ,उमाशंकर सोनी शेख अल्लापाले ,संपत मूंदड़ा ,गिरधर मल्ल ,प्रकाशचंद्र मंडलोई ,किशोर डाबर ,गोपाल राठी के हस्ताक्षर है l

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129