
सेवा भारती ने चलाया शहर में स्वच्छता अभियान, गोद भराई कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
इटारसी – सेवा भारती के सुपोषण जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस पर जय स्तंभ चौक, पहली लाइन स्थित राम जानकी मंदिर एवं गणेश नगर स्थित श्रीगणेश मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सुपोषण आहार के लिए भी जागरूक किया ।
इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 19 एवं वार्ड क्रमांक 8 दोनों आंगनबाड़ियों में गोद भराई के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें 11 गर्भवती बहनों को सुहाग सामग्री के साथ-साथ पोषण आहार की जानकारी प्रदान की ताकि उनकी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरुस्त जन्म ले सके ।
नशा मुक्ति अभियान का आयोजन लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रविंद्र गुप्ता उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि कैसे दृढ़ निश्चय के साथ नशे से दूरी बनाई जा सकती है उन्होंने कई उदाहरण देकर बताया कि किस प्रकार कोई व्यक्ति नशे से इतना पीड़ित हो जाता है, कि वह नशे की लत में पड़कर अपनी जीवन लीला समाप्त करता है जिसका परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है ।
सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश सावरिया ने बताया की सेवा भारती किस प्रकार समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है, सेवा भारती विभिन्न आयाम व प्रकल्पों के माध्यम से वर्ग के हर तबके की मदद करती है ।
युवाम सेवा भारती जिला संयोजक आशीष भदौरिया ने बताया की सेवा भारती अर्थात भारत मां की सेवा का प्रयास हम सभी मिलकर कर रहे हैं, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नशा करना है तो सेवा का नशा करो इससे बड़ा कोई और नशा नहीं होता, व्यसन से दूर रहना ही सच्ची मानव सेवा है ।
पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे ने एक मनमोहक गीत प्रस्तुत कर सभी को बताया कि वे देश की धरोहर है अपने आप को नशे में डुबोकर देश की धरोहर को नष्ट न करें ।
इस मौके पर सेवा भारती नगर अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, सेवा भारती सदस्य प्रकाश केवट, युवाम सेवा भारती सदस्य रमेश जगदेव, युवाम सेवा भारती के नगर संयोजक तुषार कोठारी , श्रीमती कीर्ति दुबे, श्रीमती ममता मालवीय, श्रीमती रानी रजक, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती पायल कोठारी, श्रीमती नीतू सराठे, श्रीमती सरला लोट, श्रीमती अचला घन, श्रीमती कमला तिवारी, सुश्री आरती बस्तवार, सुषमा राजपूत के साथ सभी सेवा भारती के सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जागृति आशीष भदौरिया ने किया एवं आभार नगर सहसंयोजक जीतू राजपूत के द्वारा किया गया ।