
लायंस ऑफ पिपरिया ने शिक्षक दिवस पर घर पहुच किया गुरुजनों का सम्मान
लायंस ऑफ पिपरिया ने शिक्षक दिवस पर घर पहुच किया गुरुजनों का सम्मा
पिपरिया।शिक्षक दिवस लॉयन्स ऑफ पिपरिया के तत्वाधान मे शिक्षक दिवस मनाया गया। कोरोना गाइड लाइन के तहत सार्वजनिक कार्यक्रम की जगह शिक्षकों के घर जाकर लॉयन्स ने शाल,श्रीफ़ल से सम्मान किया।नर्मदा अध्यक्ष लायन दिनेश पटेल ,पिपरिया सिटी अध्यक्ष लायन अरविंद राय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर मल्यार्पन कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीजन चेयरपरसन लायन अशोक तोषनीवाल , विशेष अतिथि झोन चेयरपरसन लायन संजीव मालवीय और वरिष्ठ पूर्व रीजन चेयरपरसन प्रभात चौधरी रहे।
कार्यक्रम के सूत्रधार ग्लोबल एक्शन टीम डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन मनीष शाह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।शुरुआत महेश कान्वेंट स्कूल पहुँच कर डॉक्टर आर.सी. माहेश्वरी, समाजसेवी सुधीर मूंदड़ा जी के साथ प्राचार्या आशालता शर्मा सीता देवी मालपानी का संम्मान किया। साथ ही वरिष्ठ खेल अधिकारी एसके राय एम.एल.सराठे , शिक्षक आर.एन. शर्मा,श्री शुक्ला, प्राइम मोटीवेशन प्राचार्या श्री मति संध्या तोमर, दिनेश चंद बंसल का सम्मान किया गया।लॉयन अविनाश पुरोहित, नरेश शाह, अतुल पटेल, नवनीत राठी, प्रशांत जैसवाल उपस्तिथ रहे।