
सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शहर के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विद्यालयों जिसमे सेंट जोसेफ स्कूल, संदीपनी आरएनए स्कूल, मास्टरमाइंड स्कूल, केवीएम स्कूल, प्राइम मोटिवेशन स्कूल, गर्ल्स स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल के 60 प्रतिभागियों बच्चों ने अपनी उपस्थिति संयोजित की जिसमे 30 बच्चे जिलास्तरीय के लिए चयनित हुए ।
इस दौरान विकासखंड कीड़ा अधिकारी अरविंद शर्मा, खेल शिक्षक सूरज रघुवंशी, हिमांशु त्रिवेदी, शुभम भार्गव, रशीद खान, प्रीतम पुर्वीया, अतुल धुर्वे, सोनू ठाकुर, श्रीमती शशि मोरिया, फरहद खान के साथ समस्त स्टॉप उपस्थित रहा ।
शाला के प्रिंसिपल ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी ।