ग्राम पचलावरा के पटवारी की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय – सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – ग्राम पचलावरा के ग्रामवासी हल्का में पदस्थ पटवारी संतोष श्रीवास्तव की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नितिन टाले के पास शिकायत लेकर पहुंचे व ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की ग्राम पंचायत में पटवारी के बैठने के सप्ताह में मंगलवार एवं गुरुवार को दिन नियत है परंतु संतोष श्रीवास्तव पटवारी कभी भी ग्राम पंचायत में नहीं बैठते है पटवारी के मोबाइल नंबरों पर फोन लगाने पर कभी किसी ग्रामवासी हितग्राही का फोन नहीं उठाया जाता, कृषकों को, छात्रों को, हितग्राहियों को विभिन्न कार्य हेतु पटवारी को ढूँढ़ने कई-कई बार पिपरिया तहसील आना पड़ता है, पटवारी संतोष श्रीवास्तव हर कार्य के बदले में रूपयों की उम्मीद रखता है, पटवारी की कार्यशैली अत्यंत लापरवाही पूर्ण और अपमानजनक है । ग्रामवासियों द्वारा पटवारी से उसकी कार्यशैली की शिकायत करने पर वह रिपोर्ट करने की धमकी देता है। पटवारी संतोष श्रीवास्तव की कार्यशैली से हम समस्त ग्रामवासी अत्यंत पीड़ित है, उक्त पटवारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर हमे न्याय दिया जाए जिससे राहत महमूस हो सके ।