सांसद विधायक के प्रयासों से किसानों को 33k/v सब स्टेशन की मिली सौगात
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी के प्रयास से डोकरीखेड़ा क्षेत्र ग्राम सुरेलाकलां क्षेत्रों के लिए 33k/v सब स्टेशन हुए स्वीकृत हुए ।
उपरोक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि गुलाब बैंकर ने बताया कि अग्रवाल कंपनी के द्वारा ये ठेका शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा क्षेत्र में आने वाले ग्राम जमाडा, पोड़ी, कजरौटा, ठेंगामानी, गाड़ाघाट आदि क्षेत्र के किसानों को लाभ प्राप्त होगा एवं
डोकरी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर, घोघरी, डोकरी खेड़ा, नया राईखेडा, डापका, देवी, मोगरा आदि क्षेत्रों के किसानों को लाभ प्राप्त होगा ।