
शासकीय महाविद्यालय डोलरिया मे राष्ट्रीय वेबीनार का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय महाविद्यालय डोलरिया जिला नर्मदापुरम में आज “शैक्षिक तंत्र में तकनीकि प्रगति डिजिटल शिक्षा एवं नवीन प्रावधान” पर राष्ट्रीय बेवीनार का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय की संरक्षिका डॉ कामिनी जैन के प्रोत्साहक शब्दों से इस बेवीनार का शुभारंभ किया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहर सिंह हिण्डोलिया के द्वारा डिजिटल शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसके बढ़ते प्रभाव से अवगत कराया, इस बेवीनार में बुलाये गये मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अमित कुमार कुशवाहा सहायक प्राध्यापक हिन्दी, पंजाब केन्द्रीय विश्वविधालय और डॉ नरेश कुमार सुहाग, विभागाध्यक्ष एवं शोध निर्देशक, हिन्दी विभाग, टांटिया विष्वविद्यालय, श्रीगंगानगर, राजस्थान से शामिल किये गये, अत्यंत ही समकालिक विषय पर आयोजित इस सेमीनार में समस्त राज्यों से बड़ी संख्या में विद्ववतजनों ने सहभागिता की ।
श्रीमती प्रेमलता पाटिल सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने इस बेबीनार की आयोजन सचिव रही, डॉ अमित कुमार कुशवाह के द्वारा बताया गया कि तकनीकि प्रगति ने सहयोग एवं संचार को बढ़ाया है, डॉ नरेश कुमार सुहाग द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध समाज के पढ़े लिखे युवाओं के द्वारा किया जा रहा है, दोनों ही वक्ताओं के द्वारा डिजिटल शिक्षा की उपलब्धियों एवं सीमाओं पर चर्चा की ।
बेवीनार में विभिन्न राज्यों से शोधार्थियों के द्वारा शोध पत्रों का वाचन भी किया गया जिसमें अनेक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये ।