
आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, खेत में काम रही 2 नाबालिग बच्चियों को लिया चपेट में हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऊंटियाकिशोर के पास खेत में आकाशीय बिजली गिरने से धान के खेत में मजदूरी कर रही 2 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई ।
जानकारी मिलते है मंगलवारा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक मानिक शाह वट्टी अस्पताल पहुंचे मामले की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि अस्पताल मेमो आया था कि 2 नाबालिग बच्चियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी है जिनकी मौत हो गई है मृतकों की पहचान गंगा अहिरवार पिता मालगुजार अहिरवार उम्र 17 साल निवासी उटिया किशोर और रामसखी पिता प्रेम अहिरवार उम्र 17 साल निवासी मेहरागांव बरेली के रूप में हुई है जिनका पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. निशांत मिश्रा ने बताया कि 2 बच्चियों को परिजन लेकर अस्पताल आए थे जिनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी थी जांच के बाद दोनों मृत पाई गई है जिनका पोस्टमार्टम कल सुबह कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।