
नगरीय निकाय मंत्री का नगर पालिका अध्यक्षा के निवास पर हुआ स्वागत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पचमढ़ी से लौटते समय नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नागपाल के यहां स्वागत किया गया ।
वही प्रदेश संगठन के महामंत्री भगवान दास सबनानी का भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपालदास दुदानी के घर पर स्वागत किया गया ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नागपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास दुदानी, पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, राजा भैया पटेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, पुरुषोत्तम रघुवंशी, विजीत भट्टर, लखन आनंदानी, गिरधर मल्ल, राजेश जायसवाल, अशोक जैन, लक्ष्मण लालवानी, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगारे, श्रीमती सविता राज, रेखा शर्मा, ललिता पुविऺया, सरोज सिलावट, सुनील गुप्ता, जयदीप नागपाल, राजेश पटेल, पार्षद जितेंद्र साहू, नरेंद्र पटेल, मुकेश खटीक, भानु विश्वकर्मा, नगर महामंत्री सुजीत रघुवंशी, दुर्गेश गोस्वामी, लखन आनंदानी, गुलाब बैंकर, मनोहर बैंकर, ज्योति सुखद, नेहा पालीवाल, अनीता श्रीवास्तव आदि ने स्वागत किया ।