पं. जीवन राम कटारे पिपरिया अनुविभाग क्षेत्र के अध्यक्ष हुए नियुक्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
*पिपरिया*- जीवन राम कटारे आपके द्वारा बिप्र समाज एवं राष्ट्रीय बिप्र एकता मंच के हित में किये जा रहे कार्यों को द्रष्टिगत रखते हुये राष्ट्रीय बिप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी जी के अनुमोदन/अनुमति प्रदेश अध्यक्ष डाँ. प्रेमचन्द्र शर्मा की सहमति सभागीय अध्यक्ष अवध विहारी पाण्डे, जिला अध्यक्ष अरुण दीक्षित की अनुशंसा पर आपको राष्ट्रीय बिप्र एकता मंच अनुविभाग पिपरिया जिला होशंगावाद का अनुविभाग अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ।
अत: आप तत्काल प्रभाव से बिप्र समाज एवं संगठन हित में खास तौर पर पिपरिया, बनखेड़ी, पचमढ़ी तहसील क्षेत्र में अपना कार्य प्रारम्भ करें ।
उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय बिप्र एकता मंच के महासचिव प्रवेश मिश्रा द्वारा दी गई