
गौर कॉलोनी मंदिर मालाखेड़ी में संगीतमय अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गौर कॉलोनी मंदिर मालाखेड़ी में एक दिव्य एवं भावपूर्ण संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया ।
इस विशेष धार्मिक आयोजन का नेतृत्व दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्ष निर्मला राठौर ने किया, उन्होंने बताया कि अयोध्या में आज एक ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना जब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर स्थित भव्य रामदरबार की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई इसी शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए शहर और राष्ट्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया ।
वरिष्ठ समाजसेवी संगीता मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि एक सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आया जिसमें जनसमूह ने श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर सोनाली दुबे, प्रियंका राठौर, लता मिश्रा, भारती चौकसे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए ।