सोहागपुर में नगर परिषद अध्यक्ष पति ने परिवार के साथ मिलकर पार्षद पति से की मारपीट, करीब 10 लोगों पर हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सोहागपुर – सोहागपुर नगर परिषद की अध्यक्ष लता पटेल के पति यशवंत पटेल एवं उसके परिवार के लोगों ने मिलकर राम रहीम होटल के अंदर होटल संचालक एवं किलापुरा वार्ड के पार्षद पति वसीम खान के साथ धारदार हथियारों एवं लाठी-डंडों से मारपीट कर डाली जिसकी शिकायत वसीम खान द्वारा सोहागपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है ।
फरियादी वसीम खान ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रात करीब 10:30 बजे नगर परिषद अध्यक्ष पति यशवंत पटेल का मेरे पास कॉल आया कि कहां पर हो मैंने बताया कि होटल में हूं जिसके बाद यशवंत पटेल अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर मेरे साथ चाकू लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर दिया जिससे उसके सिर एवं पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं वही मामला सत्ताधारी पार्टी का होने के चलते पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए जिले के अन्य थानों का पुलिस बल भी सोहागपुर पहुंचा जिससे नगर में शांति बनी रहे, सोहागपुर थाना पुलिस ने फरियादी वसीम खान की मेडिकल जांच करवाने के उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष पति यशवंत पटेल सहित परिवार के छह अन्य सदस्यों सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ धारा 147 148 149, 452, 456, 294 323, 324, 506 व 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है, गौरतलब है कि फरियादी और आरोपी पक्ष दोनों भारतीय जनता पार्टी सोहागपुर नगर परिषद में महिला जनप्रतिनिधियों के पति है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की बात को लेकर दोबारा शुरू हुआ था विवाद को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।