मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड पिपरिया की तारौंन कला सेक्टर की बैठक का आयोजन
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड पिपरिया की तरुण कला सेक्टर की बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गय बैठक में मुख्य रूप से नशा मुक्ति अभियान आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं समिति के दस्तावेज करने के संबंध में परिषद के विकास खंड समन्वय इंदर निकुम द्वारा बताया गया एवं नशा मुक्ति शपथ दिलाने संबंधी एवं रैली के संबंध में कार्ययोजना बनाई गई बैठक में सेक्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक सेक्टर प्रभारी यशवंत शर्मा प्रस्फुटन समिति तरोन कला बोडना ठाकुर समनापुर तरोन खुर्द उमरिया से समिति सदस्य बृजेश मेहरा, प्रकाश कुशवाहा ,धनराज कुशवाहा ,रामगोपाल कुशवाहा, सुरेखा ठाकुर गीता ,मेहरा सीताराम, गिरीश मालवीय, विष्णु नाथ दुबे, दीपक दुबे, शिवम शर्मा संजू पुर्विया एवं बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी उपस्थित हुए ।