
हिल स्टेशन पचमढ़ी में किया गया शस्त्र पूजन का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पचमढ़ी नगर में शहीद भगत सिंह मार्ग पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं.सतपाल पलिया उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा पूजन से हुई और फिर पं.सतपाल पलिया ने सभी साथियों के साथ मिलकर शस्त्र पूजन की शस्त्र पूजन के बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर नगर में चल समारोह करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
कार्यक्रम के दौरान सौरभ गायकवाल (प्रखंड संयोजक), सम्राट हिंदू (जिला सह सुरक्षा प्रमुख),राम साहू (सह प्रखंड संयोजक), परमेंद्र जाटव (सुरक्षा प्रमुख), तेजंlस साहू (साप्ताहिक मिलन प्रमुख), राहुल नवरेती (बाल उपासना प्रमुख), रवि राजपूत (गौ रक्षक प्रमुख), सनी कुमार (सह सुरक्षा प्रमुख), अंकित अग्रवाल (सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख) बजरंग दल सदस्य अंकित जाटव, मनीष नागवंशी, चंदन पूर्वी, गोलू अग्रवाल, सेलू राजपूत, गोलू चौरसिया, विक्की जाटव, आदि गुप्ता, आर्यन, अमर विश्वकर्मा अमन विश्वकर्मा, गगन राज स्वामी नगर के वरिष्ठ एवं युवा मोर्चा सदस्य प्रेमलाल गायकवाल, जगदीश पहलवान, कुंजी पहलवान, संतोष बान, मुकेश बान, चंद्रकांत अग्रवाल, अप्पू कनौजिया, पवन झा, संजू जायसवाल, अजय चौधरी, सुनील कोरी, गौरव बान, उत्कर्ष यादव, प्रतीक जयसवाल, शैंकी साहू, राहुल साहू, राकेश धुर्वे, गिरीश यादव, रमाकांत नागवंशी आदि उपस्थित रहे ।