पर्यावरण संरक्षण की शुरुवात हमे अपने आप से ही करनी होगी : मुकेश खंडेलवाल

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )

 

 

आमला – मानव और प्रकृति का गहरा नाता है जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है प्रकृति मानव के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत कुछ देती हैं बदले में मानव पर्यावरण दूषित करता है और प्रकृति का दोहन करता है जिससे समय के साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है, कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का कारण भी पर्यावरण बन रहा है इस आशय के विचार समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने आमला में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये ।

 

उपाध्याय परिवार द्वारा माता जी श्रीमती लीलाबाई उपाध्याय, कृष्ण उपाध्याय एवं अल्पेश उपाध्याय की स्मृति में आमला के प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण किया आमला के झोलाधारी स्वच्छ आमला हमारी जिम्मेदारी मुहिम और कपड़े की थैली का वितरण किया ।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुकेश खंडेलवाल अभिषेक गुप्ता एडीईंएन मध्य रेल आमला उपस्थित थे, अन्य विशिष्ट अतिथियों मे हेमंत चन्द्र दुबे समाजसेवी बैतूल, मनजीत सिंह साहनी व्यवसायी बैतूल, इरशाद हिंदुस्तानी पत्रकार, बेतूल केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसपाल राजकुमार विश्वकर्मा नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नितिन गाडरे नगरपालिका अध्यक्ष आमला, वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक आमला, राजेश बनकर आरपीएफ थाना प्रभारी आमला, ओमवती विश्वकर्मा पार्षद सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे ।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभिषेक गुप्ता एडीईएन रेल्वे आमला ने कहा कि आने वाला कल यदि अच्छा चाहते हो तो हमे आज पर्यावरण के प्रति सचेत होना पड़ेगा, कैंसर से पीड़ित बबलू दुबे प्लास्टिक से होने वाली क्षति के संबंध में विस्तृत रूप से बताया उन्होंने बताया कि कैसे हम प्रकृति का दोहन कर प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं प्लास्टिक का उपयोग हमारी जीवन शैली को धीरे धीरे छतिग्रस्त करता है प्लास्टिक विनाश का सबसे बड़ा कारण है इस पर रोक लगानी चाहिए पत्रकार इरशाद हिंदुस्तानी ने वैश्विक दृष्टि में होने वाले बदलाव, पर्यावरण के प्रति सचेत न होकर प्रकृति को विनाश की ओर ले जाना, प्लास्टिक  प्रत्यक्ष तंत्र को कैसे नुकसान करता है इस पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए हाल ही में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सचेत करने के लिये इन्होंने न्यायालय की भी शरण ली जिसके सार्थक परिणाम सामने आए ।

 

अपने उद्बोधन में वी के पालीवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी महती जवाबदारी है, कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया इसके पश्चात सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई ।

 

कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता में श्रेष्ठ कार्य करने वाले गायत्री परिवार को उनके वृक्ष गंगा अभियान के लिये सम्मानित किया गया वही प्लास्टिक मुक्त अभियान 75 दिन 75 कदम के लिये हेमंत चन्द्र दुबे का सम्मान किया गया, पक्षियों के लिये दान पानी पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने लिये अपनी महती भूमिका निभाने वाले अखबार दैनिक भास्कर एवं पत्रिका समाचार पत्र के स्थानीय प्रतिनिधि रोहित दुबे एवं दिलीप पाल को सम्मानित किया गयाको भी सम्मनित किया गया, वही पर्यवारण संरक्षण की मुहिम में लगे अखबार पत्रिका को भी सम्मानित किया मुलताई में पर्यावरण के लिए विशिष्ट कार्य करने वाले अतुल बारंगे का भी सम्मान हुआ ।कार्यक्रम के प्रारम्भ में बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट में असमय ही काल के गाल में समा गए यात्रियों को मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र यादव, दिलीप चौकीकर, अशोक पाल, शिवम उपाध्याय का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार राजेन्द्र उपाध्याय ने किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129