विश्व महिला दिवस पर स्टारगेजिंग क्लब पचमढ़ी और स्टारगेजिंग इंडियाकी और से विशेष कार्यक्रम
पचमढ़ी। 06 मार्च 2023, सोमवार विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर स्टारगेजिंग क्लब पचमढ़ी और स्टारगेजिंग इंडिया की और से खास पचमढ़ीकी महिलाओं के लिए – आकाश दर्शन का कार्यक्रम रखा गया ।
जिसमे मध्य प्रदेश टूरिज़म बोर्ड के माध्यम से चलने वाली ट्रेनिंग के सदस्यों के द्वारा स्थापित स्टार्गेजिंग क्लब पचमढ़ी की महिला सदस्यो के द्वारा आने वाली सभी महिलाओं को आकाश दर्शन कराया गया