
पिपरिया में शान से निकली विशाल तिरंगा यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जम्मू कश्मीर के पहलगांव हमले के बाद भारत सरकार के उठाए गए कठोर कदम की सफलता को सारा देश बड़े ही धूमधाम से मना रहा है, इसी को लेकर पिपरिया में भी 23 मई दिन शुक्रवार को भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के तत्वाधान में निकाली इस यात्रा में शहर के जाने माने समाजसेवी, राजनेता, गणमान्य नागरिक सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थित दो, यह तिरंगा यात्रा पिपरिया के सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन से प्रारंभ होकर सीताराम मंदिर हथवास पहुंची जहा पर समापन हुआ ।
इस यात्रा के दौरान पिपरिया के विभिन्न स्थानों पर इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया जो कि धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक माना गया ।