
पचमढ़ी पहुचा कोरोना अलग अलग जगह से 3 पॉजिटिव सामनेआए
बिग ब्रेकिंग
पिपरिया। इलाके में कोरोना संक्रमण खतरा दो दिनों में फिर बढ़ गया है। संक्रमित स्वस्थ्य हो रहे वही नए मरीज भी रोजाना चिन्हित हो रहे है। बुधवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण से बची हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी कोरोना ने अपना खाता खोल दिया है। बीएमओ डॉ एके अग्रवाल के अनुसार पचमढ़ी शाशकीय भवन सेवाएं देने वाले एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है यह संक्रमित मूलतः। बनखेडी सिंहपुर का निवासी है। वही पचमढी रोड थाना एसआई और बनखेड़ी के चाँदोन में एक नया संक्रमित निकला है। पिछले दो दिनों में 6 नए कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य अमले की परेशानी बढ गई है। पर्यटन स्थल पचमढी में कोरोना की उपस्तिथि लॉक डाउन के बाद से नही थी अब वहां भी इसकी मौजूदगी से पर्यटको की आमद और प्रभावित होगी।