
तरुण सिलावट महाकाली मंदिर समिति के पुन: अध्यक्ष हुए नियुक्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश भर में मशहूर पिपरिया नवरात्र इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह से आयोजित किया जाने वाला है इसी कड़ी में विभिन्न समितियां गठित होकर करीब 62 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित करेंगे ।
पिपरिया रेल्वे फाटक प्रसिद्ध महाकाली मंदिर महोत्सव समिति ने लगातार तीसरी बार कर्मठ जुझारू एवं लगनशील समाजसेवी तरुण सिलावट को समिति का अध्यक्ष चुना है ।
आपको बता दे की तरुण सिलावट शहर की सबसे पुरानी व्यायाम शाला एवं अखाड़ा संस्थान श्री हनुमान व्यायाम शाला समिति रेल्वे गेट पिपरिया के अध्यक्ष एवं सिलावट समाज नर्मदापुरम में जिला अध्यक्ष भी है ।
समिति के इस निर्णय से तरुण सिलावट को मित्रो सहयोगियों एवं सामाजिक बंधुओ ने शुभकामनाएं भेंट की हैं ।