पिपरिया बरेली मार्ग ग्राम खापरखेड़ा में हुआ डंफर व कार की टक्कर घटनास्थल पर कार चालक की हुई मौत _ डंफर चालक मौके से फरार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया शहर के समीपस्थ ग्राम खापरखेड़ा में एक डंफर व एक फोर व्हीलर मैं आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे फोर व्हीलर चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि फोर व्हीलर बरेली से पिपरिया की और आ रही थी वह डंपर पिपरिया से बरेली की ओर जा रहा था ओवर टेक के चक्कर में यह हादसा हुआ ग्राम खापरखेड़ा के पास दोनों की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में फोर व्हीलर में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
पुलिस मौका स्थल पर 100 डायल में पदस्थ सतीश सोनी एवं पायलट मनमोहन सिंह पटेल ने ग्रामीणों की सहायता से शव को अस्पताल पहुंचाया ।
मौजूद घटना की जानकारी में जुटी पुलिस डंफर चालक मौका स्थल से फरार घायल को सरकारी वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान वीरेंद्र धाकड़ पिता शंकर सिंह धाकड़ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम कामतोंन बताई गई है ।
पुलिस ने डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है डंफर को जप्त कर फरार डंफर के चालक की तलाश की जा रही है ।