सांडिया रोड निवासी नाबालिक घर से हुआ लापता – पुलिस जुटी तलाश में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो )
पिपरिया। मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार बंदना पति संतोष चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी पाठक की चाल साड़ियां रोड जिनका स्थाई निवास रांझी जिला जबलपुर है के द्वारा थाने में इस आशय की गुमशुदगी अपने पुत्र दिव्यांश पिता संतोष चौरसिया उम्र 13 वर्ष की दर्ज कराई है कि दिनांक 15.5. 2021 की रात्रि में बच्चों सहित खाना खाकर घर पर सो गए थे सुबह देखा तो इनका पुत्र दिव्यांश घर पर नहीं था ।
थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश राय द्वारा बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है, साथ ही संबंधित विभिन्न थानों से बच्चे के सम्बंध में संपर्क किया जा रहा है जल्द ही बच्चा अपने परिवार के पास होगा ।