
ग्राम में रैली निकाल किया बिटिया रानी का सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें शहर के कई विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए जिले तथा प्रदेश में नाम रोशन किया ।
जिले भर में कक्षा 10 वी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय की छात्रा रानी कहार का गृह ग्राम रामपुर में स्कूली बच्चों व स्टाफ के सहयोग से रैली निकालकर स्वागत जुलूस निकाला जिसमें समिति प्रबंधन व ग्राम के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर बिटिया का स्वागत किया ।
पांच हजार रूपये व स्मृति चिन्ह से हुआ सम्मान
रानी कहार का विद्यालय परिवार व समिति प्रबंधन की ओर से पांच हजार रूपये की राशि के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
इस मौके पर शाला प्राचार्या श्रीमती आरती परदेशी, समिति सचिव प्रमोद शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, हरीश वर्मा, मोनिका तिवारी, ग्राम सरपंच पति राजेश अग्रवाल ने बिटिया के सम्मान में अपनी बात रखी, शाला स्टाफ की ओर से मोनू पटैल, जुगल किशोर कुड़ारिया, रीता दुबे, शशि चंदेल,लालजी मांडले, आयुष शर्मा, टीपी द्विवेदी, मंजूमणि पटैल, माधवी शर्मा, सपना पटैल, सविता अहिरवार, योगिता तिवारी सहित स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस मौके पर बिटिया रानी ने संबोधन करते हुए कहा कि गांव में कई दिनों तक बिजली नहीं रहने के बाद भी लगातार 8-8 घंटे की लगातार पढ़ाई की जिसमें परिवार व शाला परिवार का पूरा सहयोग मिला जिससे यह मुकाम हासिल किया है ।
वही कक्षा 10 वी में अंशिका रघुवंशी और समित रघुवंशी ने 100 में से 100 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया, इस मौके पर विद्यालय परिवार के समस्त प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया ।