
गेहूँ उपार्जन 25-26 खरीदी में सर्वेयर से गाली-गलौज / मारपीट, थाने पहुंचे कर्मचारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कृषक सहकारी समिति देवगावं उपार्जन केंद्र के सर्वेयर विकास साहू आत्मज सीताराम साहू निवासी पिपरिया शासकीय गोदाम 7 पिपरिया के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत मंगलवारा थाना पिपरिया में आवेदन देकर दर्ज कराई है ।
आवेदन में बताया गया है कि दिनांक 01.05.2025 को शासकीय गोदाम 7 पिपरिया में कृषक नाती रघुवंशी हथवांस निवासी अपना उपज स्कंध गेहूँ लेकर आया था, उक्त कृषक को स्कंध गेहूँ सर्वेयरने पैरामीटर अनुसार जाँच की गई जिसमें उक्त कृषक का स्कंध पैरामीटर के अनुसार NON FAQ (मिट्टी/सिकुडे एवं टूटे हुए दाने) पाया गया, जिसके उपरांत कृषक को अपने स्कंध को साफ करने की सलाह दी गई थी, किन्तु किसान द्वारा नाराजगी जताई गई एवं गाली-गालौच की गई जिसके उपरांत कृषक द्वारा केन्द्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम पिपरिया एवं समिति प्रबंधक, कृषक सेवा सहकारी समिति देवगांव द्वारा भी किसान के स्कधं की जाँच किया गया, उक्त अधिकारीयों द्वारा भी किसान को अपने उपज गेहूँ को साफ करने के लिए बोला गया। स्कंध NON FAQ बताने के बाद मुझसे घर का पता पूछा गया एवं बाहर मारने की धमकी दी गई। इसके उपरांत किसान ने अपने उपज गेहूँ को वापस ले गए, इसके उपरांत जब सर्वेयर खाना खाने जा रहा था, इसी दौरान उक्त किसान नाती रघुवंशी एवं इनके मित्रों जीत रघुवंशी, नीलू रघुवंशी एवं राहुल कहार ने गोलू पटेल की दुकान जीत ढावा के सामने शोभापुर रोड हथवांस) के पास रोककर सीधे मारपीट की एवं गाली-गलौच कर दी इस दौरान अधिकारी को सूचना देनी चाही उक्त किसानों ने मोबाईल छीन लिया गया, वही खड़े मौजूद लोगों के बीच-बचाव किया गया था जिससे जान बच सकी ।
उक्त मामले को संज्ञान लेकर पिपरिया पुलिस अधिकारी एसडीओपी मोहित यादव ने बताया कि सर्वेयर द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच के आदेश दिए गए है मामले में जो भी तथ्य सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।