मटकुली देनवा पुल के पास हुआ बड़ा हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मृत दो घायल
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पचमढ़ी रोड मटकुली पुल के पास देनवा नदी से नहाकर वापस लौट रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे एक की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मटकुली के तेरा ढावा पर कार्यरत कर्मचारी रविवार दोपहर करीब 11 बजे पास की ही देनवा नदी से नहाकर वापस लौट रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन जो की पिपरिया की ओर आ रहा था तीनो को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे चंद्रभान यादव की मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य रेवाराम यादव व ओंकार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्रायवेट वाहन से पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया है ।
स्टेशन रोड में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान ने बताया कि वाहन बलेनो mp 09 We 4189 तथा वाहन स्विफ्ट नंबर mp 04 Kg 3282 वाहन को पकड़कर एक वाहन को मटकुली चौकी में तथा एक वाहन को स्टेशन रोड थाने में खड़ा किया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी ।