
गौवंश तस्करों के खिलाफ भैंसदेही थाना पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, 31 नग गौवंश के साथ पकडाए महाराष्ट्र के 4 गौ तस्कर, दो आरोपियों की तलाश जारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
बैतूल – बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले भर में चलाए जा रहे गौवंश तस्करी को रोकने के अभियान के तहत भैंसदेही थाने की कार्यवाही लगातार जारी ।
आज सुबह भैंसदेही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कसई रोड ग्राम खामला होते हुए कुछ लोग गोवंशों को क्रूरता पूर्वक डंडे से मारते हुए पैदल करजगांव अमरावती महाराष्ट्र में कटवाने के लिए लेकर जा रहे हैं जिसकी सूचना पर तुरंत ही थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक अंकित अग्निहोत्री, आरक्षक मनोज इवने, सोनू सिंह को लेकर कसई रोड ग्राम खामला जाया गया जहां पर उन्हें गोवंशों को डंडे से क्रूरता पूर्वक मारते एवं हांकते हुए कुछ व्यक्ति हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा और उनसे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर पिता बाला भूसुम कोरकू उम्र 60 साल, मंजू पिता रोना भूसुम कोरकु उम्र 55 साल, कैलाश पिता काल्या दहीकर उम्र 40 साल, हीरा पिता गनाजी अखंडे उम्र 52 साल सभी निवासी ग्राम गांगरखेड़ा थाना चिखलदरा जिला अमरावती महाराष्ट्र के होना बताया एवं उक्त आरोपीगणों से कुल 31 नग गौवंश मौके पर जप्त किए गए ।
आरोपी शंकर से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त गौवंश आरोपीगण दानिश निवासी करजगांव एवं हाकिम हाजी शाह निवासी करजगांव जिला अमरावती महाराष्ट्र के पास कटवाने के लिए कत्लखाना भेजना बताया गया जिस पर सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 4,6,9 म. प्र. गोवंश वध प्रति. अधि. 4,6,7 कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधि. 11(घ) पशु क्रूरता अधि. एवं धारा 49 बीएनएस का कायम का विवेचना में लिया गया साथ ही दानिश एवं हाजी हाकिम शाह दोनो निवासी करजगांव जिला अमरावती महाराष्ट्र के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है ।
इस कार्य में सराहनीय भूमिका भैंसदेही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, उपनिरीक्षक नितिन उईके, प्रधान आरक्षक अंकित अग्निहोत्री, आरक्षक मनोज इवने एवं सोनू सिंह की रही ।