विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने स्वेच्छानुदान निधि से 20 लोगों को 88 हजार रूपए की आर्थिक मदद की
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर तहसील पचमढ़ी/ बनखेड़ी/ पिपरिया के 20 लागों को 88 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर धनंजय सिंह ने जारी की ।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पचमढ़ी अंतर्गत पचमढ़ी की लता अहिरवार, सुधीर सूर्यवंशी को 5-5 हजार रूपए, तहसील बनखेड़ी की तुलसी बाई को 4 हजार रूपए, ग्राम बम्हनवाड़ा के परमेश्वर प्रसाद दुबे को 5 हजार रूपए तथा तहसील पिपरिया अंतर्गत पिपरिया के महक राय, दुर्गा सोनी, सीताबाई चौरसिया, अर्चना कौशल, खुशबू पटवा, ग्राम हथवास के शुभम विश्वकर्मा, सांडिया की पूर्णिमा पांडे, मनोज केवट, खैरीकलां के पुरूषोत्तम पुर्विया, राईखेड़ी के गौरव कहार एवं ग्राम पनारी की सोनाली अहिरवार को 5-5 हजार रूपए, पिपरिया की सीमा सराठे को 2 हजार रूपए तथा पिपरिया की पूजा आम्रवंशी, शिवानी पठारिया ग्राम बीजनवाड़ा के बलजीत, कल्लू को 3-3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।