
सर्व ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव, अक्षय तृतीया पर किया सामूहिक पूजन हवन, 2 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – सर्व ब्राह्मण समाज पिपरिया द्वारा अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव के अवसर पर आनंद बाग स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर गंगेले परिसर में विधिवत सामुहिक पूजन हवन किया गया, पंडित कपिल दुबे समेत संस्कृत पाठशाला के बटुक ब्राह्मणो द्वारा मंत्रोच्चारण के किया गया ।
पंडित आनंद दीक्षा व्यास यजमान दंपति के रूप में भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन करने के पश्चात उपस्थित समस्त सामाजिक विप्रो ने हवन में सामूहिक आहुति देकर देशवासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की, आरती के पश्चात बच्चों द्वारा भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ा कविता पाठ किया गया ।
इस अवसर पर पूजन हवन कार्य्रकम में सम्मिलित वरिष्ठ जन ज्ञानेंद्र हरदेनिया, नारायण गंगेले, सुभाष गंगेले, अशोक जोशी, अनिल तिवारी, मनोज रावत, मनोज दुबे, हरिनारायण शर्मा वही महिला परिषद अध्यक्षा नीलम पचौरी, अरुणा जोशी, आभा व्यास, शशि रावत, अनुराधा शर्मा, भावना पुरोहित, ब्राह्मण सेवा मंडल से लोकेश दुबे, मृत्युंजय पराशर, सुनीत पुरोहित, राजेन्द्र उपाध्याय, नागेश शुक्ला, मनीष पलिया, नितिन परसाई, सुनील दुबे, अमित व्यास, पुनीत दुबे, डॉ सुयश शर्मा, युवा मण्डल से आदित्य पलिया, डॉ प्रीति मिश्रा, हर्षित शर्मा, सर्वेश ढिमोले, केतन शुक्ला, सचिन शर्मा, तनिष्क पुरोहित, आकृति पुरोहित, अवनी दुबे समेत बड़ी संख्या में परिवार समेत विप्र बंधु उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि आज शाम को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी एवं 2 मई शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।