
नर्मदा भक्त संत दादा गुरु पहुंचे पिपरिया भक्तों ने किया जोरदार स्वागत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मां नर्मदा के परम भक्त संत दादा गुरु बुधवार को नर्मदा परिक्रमा के दौरान पिपरिया पहुंचे पिपरिया पहुंचने से पूर्व ही सैकड़ों भक्तों ने बनखेड़ी पहुंच उनका स्वागत कर विशेष दर्शन प्राप्त किए और दादा गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया दादा गुरु अल्प प्रवास के दौरान शोभापुर रोड हनुमान जी की मढिया पहुंचेंगे यहां हनुमान जी की आरती पूजन एवं अल्प आराम के बाद नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे ।
आपको बता दे कि दादा गुरु महाराज, मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं ये नर्मदा मैया, पर्यावरण, पशु प्रेम, शराब विरोधी के लिए प्रसिद्ध हैं, विगत कई दिनों से सिर्फ मां नर्मदा जल पीते है जिससे यह वैज्ञानिकों के लिए भी शोध का विषय बन चुके है, ये बिना अन्न और जल ग्रहण किए एक दिन में 40 किलोमीटर तक पैदल चलते है साथ ही चार बार रक्तदान कर चुके हैं ।
दादा गुरु का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है, इनके द्वारा अखंड सत्संग धर्म सभाएं, जन जागरण, जनसंवाद और सेवा कार्य लगातार किया जा रहा है ।