
सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों ने परीक्षा केन्द्र पहुंच तिलक लगाकर स्कूली बच्चों को दी शुभकामनाएं
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सोमवार से कक्षा पांचवी एवं आठवी की बोर्ड परीक्षाएं प्रांरभ हुई जिसमें स्कूली बच्चों ने शामिल होकर प्रश्न पत्र हल किए ।
शहर के बनखेड़ी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षार्थी जब सांडिया रोड स्थित परीक्षा केन्द्र परीक्षा देने पहुंचे तो वहां का नजारा ही कुछ और था परीक्षा केन्द्र पर शाला परिवार की और से शिक्षक शिक्षिकाएं हाथ में पूजा की थाली लेकर खड़ी थी थाली में कुंमकुंम और चावल रखे हुए थे, जब वहां परीक्षार्थी पहुंचे तो मौजूदा स्टाफ ने परीक्षा केन्द्र पहुुंचे स्कूली बच्चों को तिलक और चावल लगाकर उन्हें परीक्षा में सफलतम होने की शुभकामनाएं दी ।
अनेक स्कूल के विद्यार्थियों एवं परिजनों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने भी प्रसन्नता जाहिर की और दबे स्वर में कह ही दिया कि नगर के स्कूल तो केवल पैसा वसूली का अड्डा है उन्हें संस्कार से कोई लेना देना नहीं है ।
ज्ञात होे की सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय परिवार द्वारा साल में कई धार्मिक आयोजन किए जाते है जिससे बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का भी मिलते रहे ।