क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया दो सड़को का भूमिपूजन _ विभिन्न तकनीकी समस्याओं के निराकारण के बाद सड़क निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त _ नगर के नागरिकों व्यापारियों एवं विद्यार्थियों समेत यात्रियों को होगा दोनो सड़को का लाभ
आमला _ नगर के लोगो को बड़ी राहत देते हुए बैतूल हरदा सांसद दुर्गादास उइके एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला शहर के गणमान्य नागरिकों व्यापारियों एवं भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारीयो की गरिमामय उपस्थिति में खनिज मद से स्वीकृत 32 लाख रुपए से अधिक राशि की, रेल्वे क्रॉसिंग मटन मार्केट से तहसील कार्यालय तक की 0.8 किमी बीटी सड़क रिनिवल एवं रेलवे हॉस्पिटल से रेलवे स्टेशन तक की 0.78 किमी की सड़कों का भूमिपूजन किया ।
प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर हो सड़क का नाम _ उइके
सड़क निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर सांसद दुर्गादास उइके ने सड़क निर्माण की बधाई देते हुए उपस्थित लोगों से सड़क का नाम भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने का आग्रह किया ताकि महत्वपूर्ण रक्षा संस्थान के नगर आमला के नागरिकों की ओर से प्रथम सीडीएस को श्रद्धांजलि दी जा सके ।
तमाम तकनीकी एवं आर्थिक समस्याओ के बाद प्रशस्त हुआ सड़क निर्माण का मार्ग _ पंडाग्रे
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की दो केंद्रीय संस्थानों के अंतर्गत आने वाली इन दोनो सड़को के निर्माण के लिए तमाम तकनीकी एवम आर्थिक समस्या के निराकारण के बाद सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया,संभवत एक माह में सड़क निर्माण के साथ ही नगर के नागरिकों व्यापारी बंधुओ विद्यार्थियों एवम ग्रामीणों के साथ साथ यात्रियों को प्रत्यक्ष लाभ होगा ।
मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की नगर के दोनो मुख्य मार्ग के बन जाने के साथ नगरीय क्षेत्र में मुख्य मार्गों का कार्य पूर्ण हो जाएगा जो की नगरीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर होगी ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, भाजपा जिला नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, वरिष्ठ नेता चिरोजी पटेल, लाजवंती नागले ,अशोक नागले, प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता एमएस डेहरिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।