
पचमढ़ी रोड पर भीषण मोटर साइकिल हादसा, 4 लोग हुए घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – स्टेशन रोड थाना पिपरिया के अंतर्गत पिपरिया मटकुली मार्ग पर समनापुर पुलिया के पास 2 मोटर साइकिल आमने-सामने से टकरा गई जिसमे चार गंभीर रूप से घायल हुए, जिनको 100 डायल की सहायता से शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल नर्मदापुरम रिफर किया गया ।
घायलों में मटकुली तरफ से आ रहे जीवन पिता तुलसीराम अहिरवार उम्र 36 वर्ष निवासी कोहपानी, यशवंत पिता जीवन अहिरवार 10 वर्ष कोहपानी एवं पिपरिया की तरफ से जा रहे बृजेश पिता जवाहर कहार उम्र 18 वर्ष मटकुली, जमुना बाई पति बिंदा कहार उम्र 35 वर्ष मटकुली गंभीर रूप से घायल हुए ।
शासकीय अस्पताल पिपरिया में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल नर्मदापुरम रिफर किया गया ।