
बनखेड़ी के पास ग्राम समनापुर में हुआ अर्धनारीश्वर गौ वंश का जन्म 15 मिनट बाद मौत, विधि विधान से किया अंतिम संस्कार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया विधानसभा की बनखेड़ी के ग्राम समनापुर में मुकेश फूलसिंह यादव के घर एक कपिला गौ माता ने अर्धनारेश्वर रूप में बिचित्र बछिया को जन्म को दिया जिसे लोग राधा कृष्ण भी कहते रहे थे, दो मुंह व ऊपरी भाग दो मुंह, चार पाव एक पूंछ जो पूर्ण स्वस्थ होने के बावजूद लगभग 15 मिनिट जीवित रह फिर परमात्मा की शक्ति में विलीन हो गई ।
इस सूचना निराश्रित मानव यज्ञ टीम के संस्थापक जितेन्द्र भार्गव को दी जिन्होंने रचनात्मक तरीके से अंतिम संस्कार करवाया जिसमें संत बालकदास जी महाराज भी उपस्थित हुए जय गौ जय गौपालन का गायन किया ।
इस मौके पर राहुल रावत, होतीलाल पटैल, नर्मदा वैष्णव के साथ क्षैत्रिय गौ सेवक गांव के सभी विचारधाराओं के लोगों ने मिट्टी दी, मातृशक्ति ने भी इस आस्था तो बहुत सराहा, गौ माता को नमन करने बड़ी संख्या जनता की लाईन लगी रही ।