भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नमन किया,,,,,

नर्मदापुरम भाजपा न्यूज़

नर्मदापुरम मंडल के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धेय अटलजी का पुण्य स्मरण करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यो का स्मरण जनता के समक्ष रखें। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब एवं किसान कल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन पर लाभार्थियों से चर्चा की ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने उन्होंने कहा अटल जी का संपूर्ण जीवन भारतीय जनता पार्टी और और राष्ट्र के विकास गरीब मजदूर किसान को आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोड़ने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहा। जिन्होंने अपनी मधुर कविताएं के माध्यम से हम सबको नई दिशा दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के विचारों को और अंत्योदय की योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री काल में राष्ट्र के विकास को सर्वव्यापी बनाने का काम किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ पर गरीब बस्तियों में फल व बिस्किट वितरण किया दुर्गेश मिश्रा ने बताया के नर्मदापुर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 1,2,3,4,5,6,7,8, लश्कर चौक ईदगाह आईटीआई रसूलिया फेफरताल हाउसिंग बोर्ड गोवलटोली में अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माला अर्पण कर उनकी जयंती मनाई इस अवसर पर मनोहर बढ़ानी अमित महाला प्रशांत पालीवाल वंदना चुटीले आलोक राजपूत अमित तिवारी उदित त्रिवेदी जसवीर बावरा प्रवेश सोनी नरेंद्र पटेल अजय रतनानी चंदन शाह संजीव मालवी राजकुमार यादव अमन छुट्टी ले कविता राजपूत वैजयंती बाई अर्जुन मालवीय संतोष मीणा लखन लाल यादव गोरेलाल पाल रमेश उफैरिया पंकज खत्री महेश सेन पंकज खत्री धनेंद्र रानी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129