
झील पिपरिया के पास बनी पुलिया में हुआ गहरा गड्ढा हो सकती है बड़ी दुर्घटना, प्रशासन कर रहा है दुर्घटना का इंतजार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया बरेली मार्ग पर झील पिपरिया के पास बनी पुलिया के ऊपर एक बड़ा गढ्ढा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है अगर समय रहते इस पर कोई उचित कदम नहीं उठाया तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ।
आपको बता दे कि यह वही रास्ता है जिस पर आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं सुनाई पड़ती है स्थानीय लोगों ने इस गड्ढे से बचाव हेतु संकेत के लिए कुछ झाड़ियां डाल दी है जिससे कुछ हद तक दुर्घटना से बचाव हो सके, स्थानीय प्रशासन को भी इस और ध्यान देना चाहिए और इसे यथा शीघ्र ही दुरुस्त कराना चाहिए जिससे बड़ी अनहोनी टल सके ।