सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत मीडिया प्रभारी मूलचंद मेधोनिया को डां अम्बेडकर भवन हेतु अहिरवार समाज ने दिया आवेदन पत्र
चली/गाडरवारा / जिला नरसिंहपुर की तहसील गाडरवारा के ग्राम गांग,ई अहिरवार समाज के द्वारा अहिरवार समाज के क्षेत्र के कर्मठ सामाजिक एवं सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचंद मेधोनिया पत्रकार को गांग,ई में सामाजिक कार्यक्रमों, बैठक व अन्य सभी सामाजिक गतिविधियों हेतु डॉ अम्बेडकर जी के नाम पर भवन निर्माण हेतु एक आवेदन पत्र सभी सामाजिक लोगों द्वारा सौंपा गया। तथा समाज के लोगों ने बताया कि हमारे द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही है कि हमारे समाज के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु गांव में कोई भवन आज तक नहीं होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है
सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचंद मेधोनिया ने सभी सामाजिक व्यक्तियों को जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे फाउंडेशन के द्वारा 30 जून 2023 को भोपाल में 110 सामाजिक संगठनों को सादर आमंत्रित कर इतिहासिक बैठक में समाज में जन्मे महान महापुरुषों के नाम पर भवन, स्मारक और स्थल बनवाने के प्रस्ताव स्वीकृत कर पहले वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को दिये थे। जिन्होंने सामाजिक मुद्दों व मांग का ध्यान नहीं दिया और न ही सामाजिक संगठनों की बात सुनी तत्पश्चात सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में महेश नंदमेहर, मूलचंद मेधोनिया, दिलावर ओसवाल, प्रहलाद रंगीले, लोकेश नंदमेहर, शोभराज गन्नौरे, मुकेश चौधरी, श्रीमती सीमा राठौर, नौमेश नंदमेहर, हेमन्त नरवरिया, विजय सुरणकर, कमल संतोष, एवं विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर जाकर सामाजिक मांग और योजनाएं सौंपीं जो कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी एजेंडे में शामिल किया और वचन पत्र में शामिल किया। निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी गांव, शहरों में अनुसूचित जाति वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित पिछड़ा वर्ग में जन्मे महान महापुरुषों के नाम पर भवन निर्माण, स्मारक निर्माण, मूर्ति स्थापित कराने इत्यादि सामाजिक मुद्दों व मांगों को प्राथमिकता से करवायें जायेंगे
अहिरवार समाज की भवन सम्बंधित बहुत आवश्यक है जिसे पूरी कराई जायेगी उक्त मांग को लेकर गाडरवारा विधायक श्रीमती सुनीता पटेल को मूलचंद मेधोनिया के नेतृत्व में सामाजिक लोगों ने सौंपा उन्होंने भी प्रशंसा कि गाडरवारा क्षेत्र के अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेता मूलचंद मेधोनिया का उल्लेखनीय कार्य करने पर वह बधाई के पात्र है। श्रीमती पटेल ने आश्वासन दिया कि मार्च के पहले बजट में ही डां अम्बेडकर भवन बनाया जायेगा। सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत की पहल की सराहना विधायक द्वारा की और महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी के नाम पर भवन व स्मारक बनाने की वचन पत्र में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हर संभव मदद होगी