
गौवंश (बछड़े) को वध हेतु क्रूरता पूर्वक ले जाने वालों आरोपियों पर स्टेशन रोड थाना पुलिस की कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – गौवंश की तस्करी रोकने एवं तस्करों को पकड़ने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर अवैध गौ तस्करी करने वालों को पकड़ने हेतु लगाया गया था ।
उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्योति ढाबे के सामने पचमढ़ी रोड पिपरिया से तीन आरोपी के कब्जे से 12 नग गोवंश बछड़े सुरक्षित बचाए गए उक्त गौवंश बछड़ो को गौशाला बारीदेवी मे सुरक्षित रखवाया गया, तीनों आरोपी गोकल पिता जुगराज सिंह परतेति उम्र 65 साल, सुमेर सिंह पिता बृज लाल परतेति उम्र 35 साल, थीरन पिता सतराजी परतेति उम्र 22 साल तीनों निवासी ग्राम धोवीबाड़ा थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पिपरिया मे अप क्रं. 148/25 धारा धारा 4,6,9 म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1660 का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपियों से पूछताछ कर गौवंश के मुख्य तस्कर के बारे मे जानकारी एकत्रित कर आगे की कार्यवाही की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, साजिद अली, आरक्षक मनोज करोचे, प्रदीप यादव, दुर्गेश लोधी, प्रदीप सोनी, सतीश पटेल, राधेश्याम, लोकेश शिल्पी, नरेश मलिक, महिला आरक्षक ईशिका दुबे, निधी तिनगुरिया, नगर सेनिक खरगराम की यहम भूमिका रही ।