शनिवार को पिपरिया कृषि उपज मंडी मंडी में क्रय-विक्रय कार्य रहेगा बंद
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कृषि उपज मजदूर संघ के आह्वान पर कार्यालय कृषि उपज मंडी पिपरिया जिला नर्मदापुरम के मंडी सचिव राघवेंद्र सिंह राठौर ने प्रेस नोट जारी कर समस्त कृषक एवं व्यापारी बंधुओ को बताया है कि मजदूर संघ अध्यक्ष महेश मौर्य के आवेदन पर बताया गया है की दिनांक 19/03/2022 को समस्त मजदूर घर पर देव पूजन होने के कारण पूजा-पाठ के कार्य में व्यस्त रहेंगे, मंडी में कार्य करने में असमर्थ रहेगें, इसलिए शनिवार को मंडी प्रांगण में सभी क्रय विक्रय कार्य बंद होने से किसान भाई शनिवार को मंडी प्रांगण अपनी फसल लेकर न आए जिससे कोई असुविधा हो, सोमवार से कार्य पुनः सुचारू रहेगा ।