
संतान सप्तमी पर पूजा करके बापस लौटी मां दीवार गिरी ओर हो गई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र पिपरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमे एक मां जो संतान सप्तमी का उपवास रखे हुए थी एक घटना का शिकार हो गई ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार सिलारी निवासी हेमराज पिता मानसिंह वर्मा उम्र 32 वर्ष ने थाने में सूचना दी की संतान सप्तमी की पूजा हेतु इसकी मां मोहल्ले में गई थी मोहल्ले में पूजा के बाद घर वापस आते समय मोहल्ले में रोड के किनारे बनी दीवार उसके ऊपर गिर गई जिससे अंगूरी बाई की मृत्यु हो गई ।
उक्त रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा दीवाल किसकी थी कैसे गिरी जांच का विषय है जो तथ्य साक्ष्य प्रकरण में आएंगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।