
आमला के बोरदेही में व्यापारियों ने लिया फैसला एक सप्ताह तक बाहर से आये लोगो एवं सामग्री का करेंगे तिरिस्कार
आमला। बोरदेही जनता कर्फ्यू बोरदेही व्यापारी संघ द्वारा लिया गया फैसला बोरधई में पुलिस को सूचना कर 20 सितंबर से 28 सितंबर तक कोरोना महामारी विशाल रूप में फैल रही इसके चलते वहां के व्यापारी संघ ने पुलिस को सूचना कर गांव में पूरे रूप बाहर से आने जाने वाले एवं बाहर का सामान नहीं लेंगे और बाहर से आए व्यक्ति को 14 दिन कोविड-19 सेंटर मैं भेजा जाएगा गांव में सर्व सहमति व्यापारी संघ द्वारा लिया गया निर्णय।