शहीद दिवस पर आमला में होगा रक्त का महाकुंभ रक्तदान कर रक्तदाता बनाएगे विश्व रिकॉर्ड. रक्तदाताओं को मिलेंगा विशेष पुरस्कार एवं रेड डोनेशन फ़िल्म में मौका
आमला।शहीद भगतसिंह, राजगुरु, और सुखदेव की 90 वी शहीदी दिवस पर निफा संवेदना कार्यक्रम के तहत पूरे देश मे एक साथ 1500 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किये जाएगे जिसके तहत बचपन प्ले स्कूल आमला एवं जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आमला के बचपन प्ले स्कूल भीमनगर आमला में 22 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
आयोजनकर्ता नीरज बारस्कर, चन्दकिशोर टिकारे ने बताया कि संवेदना कार्यक्रम के तहत 90 हजार ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है जिसे प्राप्त करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा।
राहुल धेण्डे, पंकज उसरेठे ने बताया कि रक्तदाताओं को पहली बार निफा संवेदना संस्था के माध्यम से लोकप्रिय हस्तियों द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
नितिन ठाकुर एवं अमित यादव ने बताया कि रक्तदाताओं के रक्तदान के वीडियो का प्रयोग जिले में बन रही रेड डोनेशन शार्ट फ़िल्म में लिए जायगे।
भावेश मालवीय ने बताया कि आयोजन में मास्क वितरित किए जायगे एवं आम जनता से अनुरोध है वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।
*राष्ट्रपति करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ*
निफा संवेदना कार्यक्रम के तहत ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा। कैम्प में पार्टिसिपेट करने वाले लोगो को अभिनेताओं के हस्ताक्षर के प्रमाणपत्र भी दिए जाएगे।
इस तरह का नया प्रयास करने से लोग आगे होकर ब्लड डोनेशन करेंगे साथ ही ज्यादा जे ज्यादा लोग इकट्ठा कर सकेंगे।
*दिए जाएगें अभिनेताओ के हस्ताक्षर वाले प्रमाणपत्र*
संगीतकार और संगीत कैलाश खैर,प्रख्यात अभिनेता सोनू सूद,प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा,प्रसिद्ध भारतीय लेखक शिव खेरा, पंजाबी गायक गुरुदास मान, निर्माता निर्देशक करण राजदान, टेलीविजन थिएटर अभिनेता मोहन जोशी, भारतीय फुटबॉलर बाइचिंग भूटिया के हस्ताक्षर वाले प्रमाणपत्र रक्तदाता को दिए जाएगे।
*रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील*
शहर की सभी सामजिक संस्थाओ ने रक्तदाताओं से रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की।
समाजसेवी कैलाश ठाकरे एवं आकाश जैन ने बताया कि इस तरह के आयोजन से रक्तदाताओं में एक नया जोश होगा जिससे रक्तदान जागरूकता में मदद मिलेगी।
*नवाचार से जनता को कर रहे जागरूक*
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुँचे इसके लिए आयोजन समिति के सदस्य लोगो से सम्पर्क कर रहे है जिससे रक्तदाता जागरूक हो सके, डॉक्टर शिशिरकान्त गुगनानी एवं जितेंद्र भावसार ने बताया कि हम कॉलेज और मार्केट में आम जनता से मुलाकात उन्हें जागरूक कर रहे है जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान में सहयोग करे।
*विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से होगा आयोजन*
कार्यक्रम में आमला की साईं आराधना आई टी आई, *सहयोग फाउंडेशन ,
*संत निरंकारी ग्रुप
*युवा मैत्रेय समिति,
*पैराडाइज हॉयर सेकंडरी स्कूल,
*उड़ान ग्रुप , आमला
*पंजाब सेवा समिति,
*आखिल विश्व गायत्री परिवार , आमला
*पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं बालाजी महाविद्यालय,
*रेड क्रॉस सोसायटी,
*मनोज वाधवा फ्रेंड्स ग्रुप,
*महाकाल युवा मंडल ,
*छावा वेलफेयर सोसायटी , तिरमहु आदि का विशेष सहयोग रहेगा।